ऐप पर पढ़ें
जी-20 सम्मेलन के बाद अब नजरें देश की सियासी घटनाक्रमों पर जाकर टिक गई हैं। खासकर संसद के विशेष सत्र को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। वहीं विपक्षी गुट I.N.D.I.A के पैंतरों पर भी नजरें हैं। विपक्षी गुट I.N.D.I.A की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होगी। विपक्षी गठबंधन के नेताओं ने रविवार को बताया कि शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीतियों और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
मालूम हो कि विपक्षी गुट I.N.D.I.A के नेताओं ने मुंबई में अपनी आखिरी बैठक में भविष्य की रणनीतियों और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया था। इस बैठक में तय हुआ था कि I.N.D.I.A गुट की समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में काम करेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब विपक्षी गुट I.N.D.I.A की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में होनी है।
दरअसल, रविवार को समन्वय समिति के सदस्य, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 13 सितंबर को बैठक के दिन ही हाजिर होने के लिए समन भेज दिया है। अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया। I.N.D.I.A की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में है। इस बैठक में एक सदस्य के तौर पर मैं भाग लेने वाला था। लेकिन, ईडी ने मुझे उसी दिन पेश होने के लिए नोटिस दिया है।
इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा- कोई भी 56 इंच की छाती वाले मॉडल की कायरता और शून्यता पर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकता है। मालूम 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट होकर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का गठन किया है।
शरद पवार और अभिषेक बनर्जी के अलावा, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, डीएमके के टीआर बालू, जेएमएम के हेमंत सोरेन, शिवसेना उद्धव गुट के संजय राउत, आरजेडी के तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और सपा के जावेद अली खान शामिल हैं। वहीं जेडी (यू) के ललन सिंह, सीपीआई के डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती और सीपीआई-एम के एक नेता समन्वय समिति के सदस्य हैं।