ऐप पर पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज यूपी के प्रत्याशियों का एलान कर सकती है। साथ ही कांग्रेस अपने घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में चुनाव घोषणा पत्र पर विचार किया जा रहा। सीडब्ल्यूसी राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता को लेकर प्रस्ताव पारित कर सकती है। इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ मौजूदा हालात पर भी चर्चा हो रही है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में चुनावी बॉन्ड पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। पार्टी इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित कर चुनावी बॉन्ड की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर सकती है। इसके बाद बैठक में पार्टी के बैंक खाते सील करने का मुद्दा भी उठेगा। लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के घटकदलों के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ें: यूपी की 24 सीटों पर दिल्ली में बीजेपी का मंथन, कोर कमेटी बैठक में 3-3 नामों का पैनल तय
बैठक के बाद कांग्रेस के यूपी के प्रत्याशियों के नाम का एलान हो सकता है। बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर मुहर लग सकती है। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में फैसला लिया जाने की उम्मीद है। कार्यसमिति की बैठक के बाद केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक जारी है। बैठक में शेष उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा हो रही है। इसे अंतिम रूप देंगे।