मोटोरोला ने कंफर्म कर दिया है कि वह जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है. लेनोवो के स्वामित्व वाली स्मार्टफोन निर्माता ने अपने अगले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को टीज़ करना शुरू कर दिया है. हालांकि मोटोरोला ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर आने वाले स्मार्टफोन का नाम या लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी द्वारा बताए गए फीचर्स से इतना तो मालूम होता है कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा.
X पर पोस्ट से मालूम हुआ है कि मोटोरोला का अगला स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप से लैस होगा. यह एक मोबाइल प्रोसेसर है जो मिड-रेंज हैंडसेट में पाया जाता है, जिसका मतलब ये है कि आने वाला मोटोरोला फोन इसी सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है.
कंपनी द्वारा शेयर की गई फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि आने वाला फोन फास्ट वायर्ड चार्जिंग या वायरलेस चार्जिंग मिलेगी. इसके अलावा फोटो में कैमरा लेंस को भी देखा जा सकता है.
Between Intelligence and Art, it’s never going to be the game of choosing one, but experiencing the magic of both. #ComingSoon pic.twitter.com/ELCB5djuaA
— Motorola India (@motorolaindia) March 15, 2024
कंपनी ने पहले X पर पोस्ट किए गए एक छोटे वीडियो में कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को टीज़ किया था. फोन को स्क्रीन के बाईं और दाईं ओर गोल किनारों के साथ दिखाया गया है. वीडियो से ये भी कंफर्म हुआ है कि मोटोरोला एज सीरीज़ का एक फोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
इस दिन आ सकता है नया फोन
इस हफ्ते की शुरुआत में, मोटोरोला ने एक प्रेस रिलीज़ में ये बताया था की कि वह 3 अप्रैल को एक लॉन्च इवेंट आयोजित करेगा और टीज़र में ‘कला और बुद्धिमत्ता के संलयन’ की बात कही गई है. हालांकि कंपनी ने इवेंट में लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन के बारे में कोई डिटेल नहीं दिया है, लेकिन टीज़र में वही शब्द (बुद्धिमत्ता और कला) मौजूद हैं जो X पर शेयर किए जा रहे टीज़र में हैं.
.
Tags: Mobile Phone, Motorola
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 13:13 IST