GATE 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने कुछ दिन पहले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 के परिणाम घोषित किए थे। जिसके स्कोरकार्ड 23 मार्च को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। आपको बता दें, GATE नेशनल लेवल की परीक्षा है, ये उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो भारत के टॉप संस्थानों जैसे कि आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी आदि में मास्टर कोर्सेज या पोस्टग्रेजुएशन इंजीनियरिंग (एमई/एम.टेक) में दाखिला लेना चाहते हैं। आइए ऐसे में उन सरकारी विश्वविद्यालयों की लिस्ट के बारे में जानते है, जहां एम.टेक में एडमिशन के लिए गेट स्कोर मांगे जाते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद ये होता है आगे का प्रोसेस
रिजल्ट जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया में अगला चरण GATE काउंसलिंग का होता है। जिसमें दो मुख्य भाग शामिल होते हैं। पहला कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) और सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग फॉर बीटेक (CCMT). बता दें, COAP GATE 2024 स्कोर के आधार पर IIT में प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है, जबकि CCMT देश के IIT, NIT और GFTI में एडमिशन की सुविधा प्रदान करता है।
M.Tech में एडमिशन के लिए ये सरकारी विश्वविद्यालय मांगते हैं GATE के स्कोर, देखें लिस्ट
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रूड़की
आईआईटी गुवाहाटी
एनआईटी त्रिची
आईआईटी हैदराबाद
एनआईटी सुरथकल (कर्नाटक)
जादवपुर विश्वविद्यालय
आईआईटी बीएचयू (वाराणसी)
आईआईटी धनबाद
एनआईटी राउरकेला
आईआईटी इंदौर
आईसीटी (रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान)
आईआईटी मंडी
एनआईटी वारंगल
आईआईटी रोपड़
आईआईटी गांधीनगर
आईआईटी जोधपुर
एनआईटी कालीकट
वीएनआईटी नागपुर
आईआईटी पटना
एनआईटी दुर्गापुर
डीटीयू दिल्ली
आईआईटी भुवनेश्वर
एएमयू अलीगढ़
एनआईटी सिलचर
IIEST शिबपुर
आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम
एमएनआईटी जयपुर
एमएनएनआईटी इलाहाबाद
एनआईटी कुरूक्षेत्र
एनआईटी जालंधर
आईआईटी तिरूपति
एसवीएनआईटी सूरत
एनआईटी मेघालय
एनआईटी पटना
एनआईटी रायपुर
एनआईटी श्रीनगर
आईआईटी पलक्कड़
आईआईटी दिल्ली
MANIT भोपाल
DIAT पुणे
सीओईपी पुणे
जीजीएसआईपीयू दिल्ली
जेएनटीयूएच यूनिवर्सिटी
IIITM ग्वालियर
एनएसयूटी दिल्ली
एनआईटी अगरतला
IIIT बैंगलोर
IIITDM कांचीपुरम
एनआईटी गोवा
एनआईटी जमशेदपुर एनआईआरएफ