बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– बभनी थाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर लगाए गए बैरियर
बभनी। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।बभनी थाना क्षेत्र के आसनडीह सहित शीशटोला और अहिर बुढ़वा में बैरियर लगा दिया गया है और आने जाने वालों की जांच शुरू कर दिया गया है।छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आसनडीह, अहिर बुढ़वा और शीशटोला में बैरियर लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय के अगुवाई में पुलिस ने सघन जांच अभियान चला कर सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी।श्री राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सीमा मे प्रवेश करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों सहित सन्दिग्ध वाहनों की जांच किया जा रहा है।बभनी थाना क्षेत्र की सीमा छत्तीसगढ़ के तीन मुख्य मार्गों से आवागमन होता है।इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ सीमा के बभनी आसनडीह, बभनी सागोबांध मार्ग, महुअरिया शीशटोला तीनों मार्ग पर बैरियर लगा दिया गया है।इस दौरान उपनिरीक्षक अभय कुमार सिंह मय हमराही मौजूद रहें।