घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नौगवां नंदलाल ग्राम पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान की मारपीट के चार दिन बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है।नौगवां नंदलाल ग्राम पंचायत के छाईंन गांव निवासी लल्लू कोल (60) ने छाईन गांव में शराब ठेका के पास दाना भुजा की दुकान किया है।परिजनों के अनुसार बीते 14 मार्च की रात में उस गांव के दो व्यक्तियों ने लाई चना दाना के दस बीस रुपए के लेन देन को लेकर उनके साथ मारपीट की थी जिसमें वह घायल हो गए।घटनास्थल पर जांच पड़ताल में बात सामने आई कि उनका सिर दीवार से टकरा गया था और उनको भीतरी चोट लग गई थी।बताया गया कि 15 मार्च को लल्लू की तबीयत अचानक बिगड़ी तो परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल ले गए।चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल से उसे बीएचयू के लिए चिकित्सकों ने रेफर लिख दिया।उधर लल्लू के परिजन उसे लेकर घर चले गए। रविवार को घायल लल्लू की पत्नी गिरिजा देवी ने दोपहर बाद मामले से अवगत कराते हुए मामले से जुड़े दो आरोपित राजकुमार तथा राकेश निवासीगण छाईन के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कराई।पुलिस जांच पड़ताल में थी कि कुछ घंटे बाद ही सूचना मिली कि लल्लू की मौत हो गई।इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि रविवार शाम लल्लू की मौत की सूचना मिलने पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी है।