इस साल फैशन के जो चुनिंदा फलसफे पसंद किए गए, खाकी रंग भी उनमें से एक है। कई सेलिब्रिटीज को खाकी रंग के पैंट, जैकेट, स्कर्ट और जंपसूट में देखा गया। 90 के दशक में खाकी रंग काफी फैशन में था। फैशनपरस्त लोग अकसर खाकी ट्रेंचकोट और सफारी सूट में देखे जाते थे। बाद में यह चलन कम हो गया था, पर अब ऐसा लग रहा है कि यह दोबारा वापस आ गया है। ज्यादातर बड़े ब्रांड्स खाकी रंग के परिधान जमकर बेच रहे हैं। ऐसे में हमने भी कुछ स्टाइल एक्सपट्र्स से बात कर यह जानने की कोशिश की कि आखिर क्या वजह है कि यह रंग फैशनेबल लोगों को इस कदर लुभा रहा है!
फैशन डिजाइनर रीना ढाका कहती हैं, ‘इन दिनों फैशन में व्यावहारिक चीजें ही सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। यही वजह है कि फैशन के व्यावहारिक पहलू से जुड़ी तमाम चीजें भी वापस आ रही हैं। खाकी रंग के साथ भी कुछ ऐसा ही है। यह रंग हर कुछ सालों बाद चलन में वापस आता रहा है, पर कुछ बदलावों के साथ। इन दिनों खाकी रंग की शैकेट (शर्टनुमा जैकेट) और यहां तक कि खाकी ड्रेसेज भी खूब पसंद की जा रही हैं।’
इस रंग से जुड़ी विविधता के बारे में डिजाइनर जैंजुम गाडी बताते हैं, ‘खाकी पैंट धीरे-धीरे डेनिम जींस का विकल्प बनती जा रही हैं। इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह यह है कि इन्हें किसी भी रंग की शर्ट या टॉप के साथ पहना जा सकता है।’ खाकी के लुक को खास बनाने में इसकी स्टाइलिंग बेहद महत्वपूर्ण है। स्टाइलिस्ट विक्रम सेठ कहते हैं, ‘खाकी पैंट को सफेद रंग के टॉप या शर्ट के साथ पहनें। यह बेहद शानदार लुक होगा। आप चाहें तो इस लुक के साथ एक स्मार्ट क्लच भी कैरी कर सकती हैं।’