UP Top News Today 17 March 2024: अयोध्या के राममंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस बीच श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर में अधूरे निर्माण कार्यो के दोबारा शुरू होने पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो इस बात की तस्दीक के लिए है कि दूसरे चरण के प्रस्तावित कामों को नियमित समय में पूरा करने की योजना पर अमल शुरू हो चुका है। इस वीडियो में राम मंदिर के भूतल के स्तम्भों पर आइकोनोग्राफी से मूर्तियों को उकेरते हुए कारीगर नजर आ रहा है। राम मंदिर में आइकोनोग्राफी के जरिए अलग-अलग नियत स्थानों को मिलाकर करीब आठ हजार मूर्तियां बनाई जानी है।
वहीं, आचार संहिता लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गए। लखनऊ में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार समेत प्रशासन के अपर जिलाधिकारियों ने कमान संभाल ली। दूसरी ओर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह समेत अपर नगर आयुक्त एक्शन में आ गए। ताबड़तोड़ अभियान चलाकर राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर, झंडे और होर्डिंग हटाई जाने लगी। इस दौरान रास्तों पर पुलिस गश्त भी तेज हो गई है। लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने इसके पूर्व आदर्श आचार संहिता के संबंध में एक बैठक की जिसमें नियमों का पालन कराने केलिए रणनीति तैयार की गई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
राहत :लखनऊ चारबाग पर बन रहे आईलैंड प्लेटफॉर्म से चलेंगी ट्रेनें
लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो आईलैंड प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। यह प्लेटफार्म जंक्शन के कैव वे के रास्ते से सटे पुराने मालगोदाम की जगह बनाया जा रहा है। छह से आठ माह में तैयार होगा। इससे लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों को इन आईलैंड प्लेटफॉर्मों पर शिफ्ट किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: राहत :लखनऊ चारबाग पर बन रहे आईलैंड प्लेटफॉर्म से चलेंगी ट्रेनें
हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट को पहले दिन जांची गईं 9.5 लाख से ज्यादा कॉपियां
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार को प्रदेश के कुल 259 केन्द्रों पर एक साथ शुरू हुआ। पहले दिन उप नियंत्रकों ने परीक्षकों तथा उप प्रधान परीक्षकों को कॉपियों के मूल्यांकन का प्रशिक्षण दिया और कुछ सैंपल कॉपियां जांची गईं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट को पहले दिन जांची गईं 9.5 लाख से ज्यादा कॉपियां
साली संग डांस पर पत्नी ने पति पर बरसाईं चप्पल, झगड़े के बाद मनवाई शर्त
एक युवक ने साली के साथ ठुमके लगाए तो मामला पुलिस के पास आ पहुंचा। मामला ठुमके लगाने तक ही सीमित नहीं रहा। छज्जे पर पत्नी खड़ी थी। उसने पति को एक घंटे तक बिना रुके डांस करते देखा तो गुस्से में आ गई। ऊपर से ही चप्पल फेंककर पति में मार दी। शनिवार को परिवार परामर्श केंद्र में दोनों के बीच समझौता कराया गया। समझौते की शर्त ये है कि पति उसकी बहन से फोन पर बात नहीं करेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: साली संग डांस पर पत्नी ने पति पर बरसाईं चप्पल, झगड़े के बाद मनवाई शर्त
अखिलेश क्या लड़ेंगे चुनाव? धर्मेंद के नाम ऐलान के बाद क्या है विकल्प
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए खुद चुनाव कमान संभालने के चलते ऐसा माना जा रहा है कि वह संभवत: चुनाव न लड़ें। वैसे तो उन्होंने पिछले साल ही कन्नौज के कई दौरे कर अपने समर्थकों के बीच वहां से चुनाव लड़ने का संकेत दिया था।
अखिलेश क्या लड़ेंगे चुनाव? धर्मेंद के नाम ऐलान के बाद क्या है विकल्प
मुर्दे की रचा दी शादी? जमीन हड़पने के लिए जालसाजों ने रच दी बड़ी साजिश
एक शख्स की वर्ष 2009 में में मौत हो गई। 2021 में कागजों में फिर से इस व्यक्ति की मौत दिखाई गई। यानी ये शख्स 12 साल तक जिंदा रहा। विवाह भी रचा लिया। मुर्दा व्यक्ति फिर से कैसे जिंदा हो सकता है। एक मुर्दे का विवाह कैसे हो सकता है, लेकिन जालसाजों ने नगर निगमकर्मियों से सांठगांठ कर ये अजब-गजब कारनामा कर दिखाया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुर्दे की रचा दी शादी? जमीन हड़पने के लिए जालसाजों ने रच दी बड़ी साजिश
होली पर आसान होगा सफर,लखनऊ से इन 13 शहरों के बीच चलेंगी नॉन स्टाप बसें
इस बार होली पर रोडवेज लखनऊ से 13 शहरों के बीच नॉन स्टाप बसें चलाएगा। इसके लिए 967 बसों में 305 बसों को चिन्हित किया गया है। ये होली स्पेशल बसें 22 मार्च से एक अप्रैल तक चलेंगी। यात्रियों को बसों की सुविधा आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से मिलेगी। जहां एक बस में एक ही शहर के यात्रियों को बैठाकर बसें रवाना की जाएंगी, ताकि बीच रास्ते सवारी उतारने और चढ़ाने का झझट नहीं रहेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होली पर आसान होगा सफर,लखनऊ से इन 13 शहरों के बीच चलेंगी नॉन स्टाप बसें
दूल्हा करता रहा इंतेजार, नहीं आई दुल्हन, अरमानों पर फेरा पानी
रामपुर में हल्दी और मेहंदी की रस्म के बाद दूल्हा देर रात तक दुल्हन का इंतेजार करता रहा। मगर दुल्हन और उसके परिजन फेरों के लिए नहीं पहुंच सके। उन्होंने दूल्हा और उसके परिवार को रात भर गुमरही में रख कर दूल्हा के अरमानों पर पानी फेर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दूल्हा करता रहा इंतेजार, नहीं आई दुल्हन, अरमानों पर फेरा पानी
डेढ़-डेढ़ लाख लेकर युवाओं को ओमान भेजा फिर कमरे में बंधक बना की वसूली
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर गोरखपुर क्षेत्र के 40 युवाओं के साथ लाखों की जालसाजी हो गई। सभी पीड़ितों से पहले डेढ़-डेढ़ लाख रुपये लेकर जालसाजों ने ओमान भेजा और वहां एक कमरे में बंधक बनाकर उनसे दोबारा 90-90 हजार रुपये की वसूली की। अब भी वहां आठ युवा फंसे हुए हैं, जिनके परिवारीजन परेशान हैं।
डेढ़-डेढ़ लाख लेकर युवाओं को ओमान भेजा फिर कमरे में बंधक बना की वसूली
पोल्ट्री फार्म मालिक ने पिस्टल निकाली और ड्राइवर को मार दी गोली
गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास कैथवलिया मार्ग पर बेलवा में शनिवार की दोपहर एक पोल्ट्री फार्म मालिक ने अपने ही ड्राइवर को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। गोली कंधे के नीचे लगी है। गंभीर हाल में उसे मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। मनीष के भाई शिवम ने एम्स पुलिस को तहरीर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पोल्ट्री फार्म मालिक ने पिस्टल निकाली और ड्राइवर को मार दी गोली
विस्फोटक लेकर नहीं चलेंगे रेल के ड्राइवर-गार्ड, इंजन में लगेगा बॉक्स
रेलवे के ड्राइवरों और गार्डों को अब विस्फोटक लेकर नहीं चलना होगा। इन दोनों फ्रंट लाइन कर्मचारियों को ट्रॉली बैग में पटाखा रखकर घर से ड्यूटी और ड्यूटी से घर आने-जाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। गार्डों और चालकों को मिलने वाले पटाखे और अन्य उपकरण गार्ड रूम और इंजन में बने बॉक्स में रखे जाएंगे।
विस्फोटक लेकर नहीं चलेंगे रेल के ड्राइवर-गार्ड, इंजन में लगेगा बॉक्स
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।