हाइलाइट्स
सेल में रेडमी 12 5जी के साथ कॉम्बो में रेडमी बड्स 4 एक्टिव को उपलब्ध कराया जा रहा है.
दोनों सामान के लिए 22,998 रुपये के बजाए मात्र 16,498 रुपये खर्च करना होगा.
शाओमी के फोन को लोग बड़ी संख्या में पसंद करते हैं, और ऐसे में मालूम चले कि कोई बढ़ियां डील मिल रही है तो सोने पर सुहागा हो जाए. जी हां, Mi के ऑफिशियल प्लैटॉफॉर्म पर Smart Bundles सेल चल रही है, और सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक बेहतरीन डील दी जा रही है. सेल में कॉम्बो ऑफर पेश किया जा रहा है, जिसके तहत कंपनी के दो सामान को एकसाथ कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेल में रेडमी 12 5जी के साथ कॉम्बो में रेडमी बड्स 4 एक्टिव को उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहकों को इन दोनों सामान के लिए 22,998 रुपये के बजाए मात्र 16,498 रुपये खर्च करना होगा. यानी कि इसपर 6,500 रुपये की बचत की जा सकती है.
Redmi 12 5G में 550 निट्स ब्राइटनेस, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ छोटा 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले है. रेडमी 12 5G फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कीमत में 5जी मिलना काफी मुश्किल है. फोन भारत में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है.
कैमरे की बात करें तो Redmi 12 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक LED फ्लैश है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो टाइप C यूएसबी पोर्ट के जरिए 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस तो 4जी वेरिएंट की तरह ही है.
रेडमी बड्स 4 एक्टिव के फीचर्स
Redmi Buds 4 एक्टिव प्रीमियम साउंड क्वालिटी के लिए 12mm ड्राइवर, 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ, Google फास्ट पेयर, IPX4, ब्लूटूथ 5.3, ENC, 60ms तक लो लेटेंसी मोड और ऐप सपोर्ट के साथ आता है.
.
Tags: Mobile Phone, Redmi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 07:34 IST