ऐप पर पढ़ें
दि लेजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद और पैजामाज आर फॉरगिविंग जैसी बेस्टसेलर किताबें लिखने के बाद ट्विंकल खन्ना अपने ताजातरीन बिजनेस के साथ हम सबसे एक बार फिर मुखातिब हुई हैं। दरअसल वह अपनी वेबसाइट ‘ट्वीक’ को लॉन्च कर रही हैं, जो न सिर्फ महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करेगी, बल्कि उन्हें अपनी बात कहने और अपनी राय दुनिया के सामने रखने का मौका भी देगी। उनसे हुई एक दिलचस्प बातचीत-
अपने नए बिजनेस के साथ ही क्या आप अपनी अगली किताब की तैयारी भी कर रही हैं?
इस तरह की चीजों की योजना बनाना बेहद मुश्किल होता है। अभी मेरे लिए सबसे जरूरी यह है कि मैं अपनी वेबसाइट के लिए वे सारे काम करूं, जो इसे इसके वाजिब मुकाम तक पहुंचाने के लिए जरूरी हैं। मैं अपनी अगली किताब पर काम करना शायद तभी शुरू कर पाऊंगी, जब मुझे इस काम से थोड़ा आराम मिलेगा।
इस वेबसाइट को बनाने के पीछे की प्रेरणा क्या थी?
जब मैंने कॉलम्स में और किताबों में लिखना शुरू किया था , तभी मेरी फिल्म ‘पैडमैन’ (साल 2018) रिलीज हुई और उसे लोगों ने पसंद किया। कई महिलाओं ने मुझसे संपर्क किया। मुझे एहसास हुआ कि मेरी जैसी बहुत सारी महिलाएं हैं, जो अपनी जिंदगी को आसान बनाने के बारे में सोच रही हैं। तभी मुझे लगा कि अब वक्त आ गया है कि इस तरह का कोई मंच इन महिलाओं को मुहैया कराया जाए, ताकि इनकी आवाज सुनी जा सके।
क्या आपको वेबसाइट का काम किताब लिखने से ज्यादा पसंद है?
वेबसाइट बनाने और किताब लिखने के लिए एकदम अलग-अलग तरह के हुनर की जरूरत होती है। मुझे एक साथ कई लोगों के साथ काम करना पड़ता है। तकनीक को समझना और इस्तेमाल करना पड़ता है और साथ ही वेबसाइट की सफलता के लिए पैसा भी जुटाना होता है। हालांकि लेखन संबंधी पहलू दोनों मामलों में एक जैसा ही है।
लेखिका तो आप हैं ही, तो फिल्म स्क्रिप्ट लिखने की कोई योजना?
अभी नहीं, पर आगे का नहीं कह सकती।
क्या आप किसी फिल्म में अपने पति अक्षय को निर्देशित करना पसंद करेंगी?
मैं असल जिंदगी में तो उन्हें निर्देशित करती ही हूं और यह बहुत मुश्किल काम होता है। इसलिए मैं ऐसा नहीं करना चाहूंगी।