ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। भारतीय स्टेट बैंक शाखा ओबरा में बेटी की शादी के लिए खाते में रखा लगभग ढाई लाख रुपया बैंक कर्मियों ने नाबालिक सह खातेदार बेटे को बहला फुसला कर रुपया निकालने का आरोप लगाते हुए मां बबली देवी ने पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को ओबरा तहसील में प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।दिए प्रार्थना पत्र में बबली देवी निवासी भलूआ टोला ने बताया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा ओबरा में सह खातेदार के रूप मे नाबलिक बेटे के साथ खाता है।मैं कड़ी मेहनत कर खाते में पैसा बेटी की शादी के लिए रखा था लेकिन बैंक कर्मियों ने बहला फुसलाकर कर बिना मेरे संज्ञान में दिए खाते से लगभग ढाई लाख रुपया निकाल लिए है।बेटी की शादी तय होने के बाद तिलक पर जब पैसा नहीं निकल पाया तो मामले का खुलासा हुआ।पैसा नही निकलने पर बेटी की शादी भी टूट गई है।पीड़ित मां ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग किया है।प्रार्थना पत्र मिलते ही ओबरा एसडीएम ने ओबरा थाना प्रभारी को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।मामले में थाना प्रभारी देवीवर शुक्ला ने बताया कि अभी मामला मेरे पास नहीं आया है, आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।