ऐप पर पढ़ें
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा- कांग्रेस पार्टी तीन तरह की है… एक फूट की कांग्रेस, दूसरी लूट की कांग्रेस और तीसरी झूठ की कांग्रेस… शिवपुरी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को ‘मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना’ के तहत हितलाभ वितरण के मौके पर सिंधिया ने कहा- कांग्रेस ने सदैव आदिवासियों के साथ अत्याचार किया है। हमें ऐसी पार्टी को आगामी चुनाव में उखाड़ फेकना है।
सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा- भारतीय जनता पार्टी की सरकार सतत रूप से आदिवासी भाई बहनों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी बहनों के बैंक खातों में हर महीने हजार रुपये पहुंचाने का काम किया है। आज 250 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जा रही है।
सिंधिया ने कहा कि यदि आदिवासी भाई बहनों के हित और विकास के लिए कोई सोचता है तो वह है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान… कांग्रेस केवल आदिवासियों के हित का दिखावा करती है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने हमारे भगवान बिरसा मुंडा पर दिवस मनाया।
आदिवासियों के हित का दिखावा करने वाली कांग्रेस पार्टी तीन तरह की है। यह फूट की कांग्रेस है। यह लूट की कांग्रेस है। फूट और लूट के साथ यह झूठ की कांग्रेस है। आइए हम संकल्प लें कि जिस कांग्रेस ने आदिवासियों को छलने का काम किया हो, जिस कांग्रेस ने किसानों से वादा खिलाफी की हो आने वाले नवंबर में हम उस कांग्रेस का एकजुट होकर सफाया करेंगे।