नए-नए फोन तो बाज़ार में खूब आते रहते हैं. कंपनियां फोन के साथ लेटेस्ट एक्सपेरिमेंट करती है ताकि फोन को यूनीक बनाया जा सके. अब मोबाइल फोन में बड़ी बैटरी और पावरफुल कैमरा देने का ट्रेंड चल रही है. सैमसंग के फोन में 7000mAh तक की बैटरी मिलती है. लेकिन क्या आपने किसी ऐसे फोन के बारे में सुना है जिसकी बैटरी का पावर 23800mAh है.
जी हां यहां हम बात कर रहे हैं बेहद ही यूनीक रग्ड फोन के बारे में जिसका नाम Unihertz Tank 3 है. पावर के लिए फोन में 23,800mAh की बैटरी मिलती है, और ये 120W के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. बैटरी को लेकर कहा गया है कि ये 0-90% मात्र 90 मिनट में चार्ज हो सकती है.
75 दिन चलेगी बैटरी!
कंपनी का दावा कि फोन 1800 घंटे (75 दिन) के बैटरी बैकअप के साथ आता है. साथ ही ये 118 घंटे कॉल, 98 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक टाइम, 48 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 38 घंटें गेमिंग बैकअप के साथ आता है. इस फोन का वजन 666 ग्राम यानी कि आधा किलो से ज्यादा है.
फोन में मीडियाटेक Dimensity 8200 चिप दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करता है. फोन में 6.79-इंच का FHD+ (2460 x 1080 पिक्सल) दिया गया है, जो कि 120Hz डिस्प्ले (LCD) के साथ आता है.
कैमरे के तौर पर फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन के रियर पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड यूनिट और 64 मेगापिक्सल का नाइट विजन शूटर मिलता है.
बता दें कि आमतौर पर फोन का वजन 200 ग्राम से कम होता है. रियलमी के कई फोन का वजन 178 से 190 ग्राम है तो वहीं रेडमी के फोन भी 200 ग्राम के वजन की रेंज में आते हैं. ग्लोबली इस फोन की कीमत 499.99 डॉलर (41375 रुपये) रखी गई है. वहीं चीन में इसे 4,699 यूआन (650 डॉलर) में पेश किया जा रहा है.
.
Tags: Mobile Phone, Tech news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 08:30 IST