चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार के मद्देनजर मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चोपन पुलिस व राज्य कर अधिकारी सचल दल प्रथम इकाई सोनभद्र एवं आबकारी टीम सोनभद्र व प्रवर्तन-1 मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान बीते 14.03.2024 को समय लगभग 15.10 बजे वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर गुरमुरा अटल आवासीय विद्यालय के पास से एक ट्रक को पकड़ा गया।तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 770 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की (फार सेल इन पंजाब जिसमे 750 ml की 190 पेटी, 375 ml की 430 पेटी व 180 ml की 150 पेटी कुल 6876 लीटर व कूटरचित बिल्टी व इनवाइस बरामद किया गया।वही वाहन चालक मौके से वाहन से कूदकर फरार हो गया।पुलिस ने वाहन संख्या पीबी 11 डीए 8367 के वाहन स्वामी गुरुप्रीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी 16/17 गुरुनानक काला डाकला पटियाला पंजाब एवं वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध धारा- 60/63 उत्तर प्र आबकारी अधिनियम 1910 व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, दिव्यांश आनन्द राज्य कर अधिकारी सचल दल, रोहित कुमार आबकारी निरीक्षक, सुनील श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक, आबकारी सिपाही रजत आबकारी सिपाही शशि खरवार, आबकारी सिपाही सर्वेश दूबे, हे0का0 रूद्रकांत यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र, हे0का0 नागेन्द्र पटेल थाना चोपन शामिल रहे|