डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 5 झपरहवां टोला के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को विद्युतीकरण कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।चेतावनी दी कि यदि टोले में शीघ्र विद्युतीकरण नहीं किया गया तो समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ के आवास पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।झपरहवां टोला निवासी उमेश, रामकेश, अनीता, मोहन ने बताया कि इस वार्ड के सैकड़ों घरों में निवास करने वाले पांच सौ से अधिक लोग बल्ब की रोशनी से अछूते हैं।यंहा सूर्य के सिवा रोशनी की कोई सुविधा नहीं है।ग्राम पंचायत से नगर पंचायत विभाजित होने के पूर्व सौर ऊर्जा मिला था जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।मुहल्ले के लोगों की तमाम कोशिशों के बाद भी टोला में बिजली का बल्ब नहीं जल सका।बिजली नहीं होने के कारण इस वार्ड में बच्चों की पढ़ाई और पानी की समस्या बनी हुई है।जिससे पठन पाठन करने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।बसपा सेक्टर सचिव रमेश भारती ने बताया कि इस वार्ड सहित विद्युतीकरण हेतु ग्राम पंचायत कोटा के टोला पंचूडीह, खटखर, जुड़वानी के लिए पूर्व में जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को पत्र द्वारा अवगत कराया गया था, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके कारण पुनः मजबूर होकर हम लोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है।बिजली के लिए अब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो राज्य मंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गोंड़ के आवास पर पहुंचकर धरना हेतु हम सभी बाध्य होंगेे।इस मौके पर मोहन, दशमतिया, कौलत देवी, सितारा देवी, सुरेश गुप्ता, नजमुनीशा, कंचन, मंजू, सरोज, पूनम, अक्षय कुमार, लाल बिहारी, छोटेलाल, श्यामलाल, जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।