डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– मार्ग पर कार्यदायी संस्था द्वारा बनाए गए ओवरब्रिज पुल में दरार आने से बढ़ी परेशानी
– होली से पुर्व नए पुल से यातायात चालु होने की है उम्मीद
डाला। वाराणसी-शक्तिनगर मुख्यमार्ग के डायवर्जन रूट डाला-ओबरा बग्घानाला मार्ग पर बुधवार की रात्रि के समय पाँच जगहो पर गाड़ियो के अचानक खराब होने से लगभग 15 किमी मार्ग का लंबा जाम लगा रहा जो गुरूवार की सुबह नौ बजे खत्म हो सका।मिली जानकारी के अनुसार डाला-ओबरा बग्घा नाला डायवर्जन मार्ग पर बुधवार की रात्रि में डाला-बिल्ली रेलवे क्रासिंग के मध्य में दो गाड़िया दो जगहो पर खराब हो गई।उसी दौरान बिल्ली रेलवे क्रासिंग से ओबरा क्षेत्र अन्तर्गत गजराज नगर के बीच तीन स्थानो पर तीन गाड़िया खराब हो गई।जिसके कारण मार्ग सिंगल होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गया।जाम की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी डाला राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पांचो खराब गाड़ियो को क्रेन द्वारा मार्ग से हटाकर किनारे कर दिया गया, जिसके बाद रास्ता धीरे-धीरे बहाल हो गया।इसी बीच रात्रि में बिजली का तार टूटकर मार्ग पर गिर गया, जिसके बाद फिर रास्ता कुछ देर के लिए जाम हो गया।जिसकी सूचना मिलते ही बिजली विभाग कर्मी मौके पर पहुंच कर गिरे हुए तार को मार्ग से हटाकर आवागमन बहाल कराया।इसी दौरान रेणुकूट-चोपन रेलवे मार्ग पर ट्रेनो के आवागमन के दौरान बिल्ली रेलवे क्रासिंग का फाटक बार-बार बंद होता रहा।जिससे गाड़ियो का संचालन मार्ग से रूक रूक कर चलता रहा।जिसके कारण मार्ग पर गुरूवार की सुबह तेलगुड़वा से लेकर ओबरा क्षेत्र के गजराजनगर होते हुए बग्घानाला तक जाम की स्थिति बना रहा।जाम के झाम में कई रोड़वेज व निजी बसे फंसी रही।जिसमें बैठे यात्री काफी परेशान रहे और जिम्मेदारो को कोसते रहे।गुरुवार की सुबह जाम से बचने के लिए कुछ यात्री बसें डाला बाडी गांव से सोन नदी के किनारे होते हुए चोपन की तरफ निकलती नजर आईं।