विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत अति दुरूह, जंगल पहाड़ों से घिरा कनहर नदी के किनारे बसा ग्राम पंचायत करहिया, बोधाडीह में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टरों एवं टिपरो द्वारा कनहर नदी से अवैध बालू खनन करके बालू माफियाओं द्वारा सुरक्षित जगह पर डंप किया जाता है तथा रात्रि को वाहनों पर लोड करके अन्यत्र परिवहन कर बेच दिया जाता है।जिसकी सूचना पर बीती रात थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने मय सिपाही के साथ गश्त पर थे, इसी दौरान अवैध बालू का परिवहन कर रहा बिना नंबर प्लेट का एक टिपर को पकड़कर थाने लाकर सीज की कार्रवाई करते हुए खनन विभाग व आरटीओ विभाग को अग्रिम कार्रवाई करने हेतु प्रेषित किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने कहा कि इलाके में कनहर नदी, मलिया नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की सूचना मिल रही थी जिस पर बीती रात्रि को करहिया ग्राम पंचायत में गस्त के दौरान बिना नंबर प्लेट के एक टिपर द्वारा अवैध बालू का खनन करके परिवहन करते हुए पकड़ा गया है।जंगली रास्ता व रात्रि का फायदा उठाकर उक्त टिपर का ड्राइवर भागने में सफल रहा है।दूसरे ड्राइवर के माध्यम से पकड़े गए टिपर को थाने पर लाकर खड़ा किया गया है तथा धारा 207 के तहत सीज की कार्रवाई करते हुए खनन व आरटीओ विभाग को अग्रिम कार्रवाई हेतु सूचित कर दिया गया है।कहा कि किसी भी सूरत में इलाके में अवैध बालू का खनन व परिवहन नहीं होने दिया जाएगा।इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।