घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल क्षेत्र पंचायत की बैठक मंगलवार को विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई।इसमें 2963.1 लाख रूपए का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।बैठक में पंचम राज्य वित्त आयोग के 138.61 लाख हजार रुपए तथा 15 वें केंद्रीय वित्त आयोग के 284.19 लाख रुपए तथा वर्ष 2024- 25 मनरेगा बजट के लिए 2540.30 लाख रुपए का बजट प्रस्ताव पास किया गया।बैठक में पेयजल का मुद्दा छाया रहा।कृषि, सहकारिता, पंचायती राज, पशुपालन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, स्वच्छता ,पेयजल इत्यादि विषयों पर विचार किया गया।बैठक में बीएमएस रेखा ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक में 1300 स्वयं सहायता समूहों तथा 13000 दीदीयों के काम करने की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बीसी सखियों के द्वारा मिनी बैंक की तरह काम किया जा रहा है।वृद्धों व महिलाओं को घर पर बैंक की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।बीडीओ गुरुशरन श्रीवास्तव ने आगामी अप्रैल तथा जून के महीने में पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए सभी ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को मिलकर काम करने की अपील की।उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिलास्तरीय और तहसील स्तरीय अधिकारियों, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा इत्यादि विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने की मांग की।जिस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया।ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह पटेल ने आवास एवं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में समाज के अंतिम व्यक्ति को वरीयता के आधार पर सहायता मुहैया कराने पर बल दिया।इस अवसर पर एडीओ सहकारिता संजय राजभर, एडीओ पंचायत रामचरण प्रसाद, एडीओ कृषि तेजराम गंगवार, जेई हेमंत सिंह, अनुज कुमार त्रिपाठी, जेई राममूर्तिपाल, लेखाकार श्यामबिहारी, महेंद्र कुमार, अभय कुमार मौर्य, दीना यादव, छोटेलाल, शिवेंद्र नाथ सिंह, गोविंद सिंह, महेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।