ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय गैस गोदाम रोड पर स्थित शिव शक्ति भारत गैस ग्रामीण वितरक में हो रही भारी अनियमितता से आजिज आकर दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान महिलाओं ने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की।चोपन ब्लॉक में स्थित गुरुदह से आई दर्जनों महिलाएं मंथोरा, शिव कुमारी, गेमरी, सुकुआरी, बुधवंती, अनीता, बिट्टी, कबूतरी, मंजुलता, कमली, तारा देवी, सुमित्री, प्रमिला, सुनीत आदि दर्जनों महिलाओ ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारी हमलोगो को बार बार दौड़ा रहे है।कई चक्कर आने के बावजूद गैस सिलेंडर नही दे रहे है।प्रतिदिन कोई न कोई बहाना बनाकर हमसभी ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है।वही घर तक कभी भी डीलवरी नही दी जाती।सरकार हम गरीबों को छूट देकर सहायता देती है लेकिन इस गैस एजेंसी कि वजह से कई दिन काम मजदूरी छोड़कर गैस के लिए भाड़ा किराया खर्च कर आते है फिर भी गैस नही दिया जा रहा है जिससे हम लोग आजीज आ गए है।उन्होंने बताया कि यह गैस एजेंसी रेणुका पार क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसोई के लिए आवंटित है लेकिन विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से ओबरा नगर में संचालित कराया जा रहा है।जो गलत है।बार बार शिकायत करने के बावजूद खाद्य विभाग के आला अधिकारी अनदेखी कर रहे है जिससे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करते हुए गैस एजेंसी को परसोई में स्थापित कराने की मांग किया है।जिससे उपभोक्ताओं का १५ किमी आने के समय के साथ ही साथ गरीब मजदूरों का पैसा बचाया जा सके।वही इस मामले में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शशिकांत मौर्या ने बताया कि हमें पूरी जानकारी नही है।जानकारी के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।