बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में एसएसबी तथा पुलिस के जवानों ने कस्बे सहित छत्तीसगढ़ सीमा पर एरिया डोमिनेशन किया, साथ ही ग्रामीणों को ताकत का एहसास कराया।इसके साथ ही सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।मंगलवार को सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में एस एस बी के जवानों तथा पुलिस के जवानों ने बभनी कस्बा, बाजार, पोखरा, चपकी, असनहर, महुअरिया, आसनडीह, बचरा, बडहोर तथा छत्तीसगढ़ बार्डर के शीशटोला गांव में एरिया डोमिनेशन कर ग्रामीणों को सजग किया।क्षेत्राधिकारी श्री चंदेल ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनको निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।कहा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।उनको सीधे जेल भेज दिया जाएगा।सीओ ने ग्रामीणों को सीएए के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।ग्रामीणों से कहा कि मतदान के दिन सभी लोग बुथ पर जाकर अपना वोट डालें।अगर चुनाव में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई करते हुए उसे जेल के सलाखों के पीछे भेंज दिया जाएगा।सीएए के बारे मे उन्होने कहा कि भारतीय मूल के लोगों पर सीएए का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से भड़काऊ सूचना प्रसारण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।पैदल गस्त के दौरान थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी, उपनिरीक्षक वीर बहादुर चौधरी, तेज बहादुर सिंह, एक कम्पनी एसएसबी के जवान शामिल रहे।