म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के रनटोला गांव के प्राथमिक विद्यालय मेनरहवा टोला में सोमवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव व कक्षा 5 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य चाँद प्रकाश जैन ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की और इसके बाद कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसे यहां मौजूद लोगों ने काफी सराहना की।
मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालय के शिक्षकों द्वारा इस विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जो वास्तव में काबिले तारीफ है।विद्यालय के छात्रों द्वारा जो भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए वह काफी अच्छे लगे और वह किसी निजी विद्यालय से भी अच्छे कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही और विद्यालय को गोद लेते हुए कहा कि यदि यहां के बच्चों को पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो अभिभावक सीधे उनसे संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं वह उनकी समस्या को दूर करेंगे।ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने भी वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने व गांव का नाम रोशन करने की बात कही।भाजपा कार्यकर्ता शिवप्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था वास्तव में बहुत ही अच्छी है और इस तरह के विद्यालय जल्दी नहीं दिखते हैं अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को यहां से सीख लेकर अपने विद्यालय को बेहतर करना चाहिए, कम संसाधनों में यहां के बच्चों ने काफी अच्छा प्रयास किया है।कार्यक्रम में कक्षा 5 के बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर मुख्य अतिथि ने 2100 रुपए का पुरस्कार दिया।इस दौरान प्रधानाचार्य सरला मिश्रा, राजश्री राय, रमापति सिंह, बसंती राय, जयशंकर मिश्र, रितेश सिंह समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।