चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। धनवाद मंडल के बिल्ली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रेलवे परियोजनाओं के लोकार्पण के कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए सोमवार को चोपन रेलवे स्टेशन पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राकेश कुमार चौरसिया यातायात निरीक्षक चोपन ने बताया कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 85 हजार करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा।उन्होंने बताया कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत दुकान का भी लोकार्पण किया जाना है।इसके साथ ही रमना से सिंगरौली तक दोहरीकरण कार्य का भी लोकार्पण होगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।इस बिच बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहेंगे।उन्होंने लोगों से अपील किया है कि सुबह आठ बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें।आगे उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से केंद्र सरकार द्वारा रेलवे में परियोजनाओं की बढ़ोत्तरी लगातार किया जा रहा है उससे आने वाले समय में स्थानीय स्तर पर लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।क्षेत्र के बिल्ली जंक्शन पर गुड्स शेड, रमना सिंगरौली के मध्य दोहरीकरण, शक्तिनगर में जयंत साइलो के अलावा धनबाद मण्डल के 16 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन उत्पाद की दूकानों भी का उद्धघाटन करेंगे जिससे बिल्ली मे 10 रैक प्रति महीने ब्लास्ट की लोडिंग तथा जयंत साइलो में 7 लोड की लोडिंग प्रतिदिन की जायेगी।दोहरीकरण हो जाने से यात्री सुविधाओं में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है तथा मॉल गाड़ी की संख्या भी बढ़ गई है।मॉल धुलाई से रेल की आमदनी बढ़ी है।इस दौरान सीआईटी उमेश सिंह, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रसांत कुमार आदि मौजूद रहे।