विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बटबेढवा के घनी आबादी के बीच स्थित कंपोजिट विद्यालय विढमगंज में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय का कुंडी तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया गया जिसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव के द्वारा ग्राम प्रधान समेत थाने पर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर बुटबेढवा ग्राम पंचायत के घनी आबादी के बीच स्थित कंपोजिट विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा बीते एक वर्षों में तीन बार चोरी किया गया।इसी क्रम में बीती रात्रि को भी चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया।मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने बताया कि सरकार के मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा देने हेतु तरह-तरह के लाखों रुपए का उपकरण विद्यालय को दिया गया है जो विद्यालय में मौजूद कमरों में ही रखे जाते हैं।बीती रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के कार्यालय का कुंडी तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया।आज सुबह रोज की भांति रसोइयों के द्वारा सुबह लगभग 6:30 बजे पानी भरने के लिए मोटर चलाने हेतु गई थी कि कार्यालय का कुंडी टूटा देख कर हमें सेल फोन पर बताया गया।सूचना पाते ही प्रधानाचार्य तत्काल मौके पर आकर कार्यालय में देखा तो कार्यालय के अंदर प्रतिदिन प्रार्थना करने हेतु रखा साउंड बॉक्स को पटक कर तोड़ दिया गया है तथा एक अलमारी में विद्यालय से संबंधित दस्तावेजों को बिखेर दिया गया है।पूर्व में 18- 8-2022 को विद्यालय का ताला तोड़कर खेल सामग्री को गायब किया गया था तथा 14-1-2023 को भी विद्यालय का ताला तोड़कर के खाद्यान्न समेत छात्राओं को पढ़ने के लिए मौजूद उपकरण को भी गायब किया गया था।बीती रात्रि को भी चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किया गया जिसके कारण हम विद्यालय परिवार सरकार के द्वारा शिक्षण हेतु मिलने वाले उपकरण को सुरक्षित रख पाने में काफी असहाय महसूस कर रहे हैं।पूर्व में हुई चोरी का खुलासा स्थानीय प्रशासन के द्वारा आज तक नहीं किया गया है।चोरी की घटना की लिखित सूचना शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों समेत स्थानीय प्रशासन को दे दिया गया है।वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि विद्यालय के कार्यालय में लगे लकड़ी के दरवाजे की कुंडी तोड़ने की घटना की सूचना मिली है, चोरी नहीं हुई है।इसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है तथा जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।