बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। इलाके के शिव मंदिरों में शुक्रवार की सुबह से आस्था का जन सैलाब उमड़ा रहा।जरहा के अजीरेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन के लिए लगी रही।सिद्ध स्थल जरहा के अजीरेश्वर महादेव का दर्शन करने के लिए समीपी बॉर्डर स्थित छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं स्थानीय दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही।सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन दर्शनार्थियों को कोई दिक्कत परेशानी ना हो मुस्तैदी से डटे रहे।मंदिर के पुजारी सिद्धनाथ गिरी बताते हैं कि इस सिद्ध स्थल के अजीरेश्वर महादेव को सच्चे मन और श्रद्धा भक्ति से जो भी भक्त भगवान की शरण में माथा टेककर अपने मन की मुराद मांगता है निश्चित ही भोलेनाथ भक्तों के मन की मुराद पूरी करते हैं।इसका यही वजह है कि हर वर्ष दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है।दर्शनार्थियों के सुविधा के लिए मंदिर समिति के आयोजको द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में खोया पाया केंद्र स्थापित कर ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सूचना प्रसारण किया जाता रहा।दर्शन पूजन के पश्चात दर्शनार्थियों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी जहां भक्त महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।सुबह से ही जरहा के अजीर नदी में स्नान ध्यान कर लोग दर्शन पूजन में लगे रहे बड़े ही श्रद्धा भक्ति के साथ लोग माला फूल धतूरा भांग के साथ जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ के शरण में शीश नवाया।भोलेनाथ के मंदिरों में आरती पूजन और हर हर महादेव के जयकारो की गूंज से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया।एनटीपीसी शिव मंदिर, सिरसोती बीजपुर बेड़ियां हनुमान मंदिर, मां दुधईया मंदिर एवं इलाके के अन्य मंदिरों पर भी सुबह से ही भक्तों भारी भीड़ दर्शन पूजन के लिए उमड़ी रही।इलाके में चारों ओर शिव रात्रि के महापर्व पर चहल-पहल रहा।प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय मय फोर्स चक्रमण करते नजर आए।जरहा मेले के आयोजक राजेंद्र सिंह बघेल, गणेश शर्मा, राजकुमार सिंह, त्रिभुवन नारायण सिंह, श्याम सुंदर जायसवाल, मुन्ना लाल, मुन्ना पटेल, ब्रह्मजीत सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मेले की देखभाल में जुटे रहे।