डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– नारी शक्ति वंदन अधिनियम, हमारी बहनों के सपनों के पूरा होने की गारंटी है- पीएम मोदी
डाला। बुद्धवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) सोनभद्र के तत्वावधान में ग्राम पंचायत कोटा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा सोनभद्र में नारी शक्ति वंदन अभियान के समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजना सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संयोजन भाजपा डाला मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे ने किया।इस दौरान समापन समारोह में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी के द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन भी सुना गया।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम की ताकत से देश की बेटियां बड़ी संख्या में विधानसभा और संसद पहुंचेंगी तथा देश की आवाज बनेंगी।आज देश का उद्योग जगत हो या खेल का मैदान, बेटियां हर जगह नई ऊंचाइयां छू रही हैं और देश का मान बढ़ा रही हैं।बीते 9 वर्षों में केन्द्र सरकार ने, महिलाओं के लिए जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक पूरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया है।इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता द्वारा आए हुए सभी लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने और लाभार्थियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की।इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा जिन-जिन लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है उन्हें बधाई दी गई और जिन्हें लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें योजनाओं से जोड़ने व योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा डाला मंडल महामंत्री संदीप सिंह पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार उर्फ़ बबलू, ग्राम प्रधान कोटा कामदेव चेरो, भाजपा नेता करुणाकर द्विवेदी, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष संतोष गौड़ व महामंत्री लवकुश प्रजापति, ग्राम पंचायत अधिकारी कोटा दीपक सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक राजीव कुमार, उज्वल प्रेरणा महिला सकुल समिति से अध्यक्ष सुनीता देवी, कोषाध्यक्ष आशा देवी, सचिव फूलवती देवी आदि लोग मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे द्वारा किया गया।