विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीहा में स्थित कल्याण मंडप पर बुधवार की दोपहर में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लु केसरी के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा नारी शक्ति वंदन का सीधा प्रसारण को देखने के लिए सैकड़ो महिलाओं का समूह एकत्रित हुआ।जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ बुल्लु ने मौजूद महिलाओं से कहा कि आज प्रधानमंत्री द्वारा नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए कराए जा रहे विभिन्न योजनाओं में मातृशक्ति सुरक्षा, मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, महिलाओं का आर्थिक उन्नयन योजना, महिला सम्मान बचत पत्र योजना, महिला समृद्धि योजना, ग्राम पंचायत में बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी, ग्रामीण आजीविका मिशन, वित्तीय स्वतंत्रता की शक्ति, स्वयं सहायता समूहों से रोजगार योजना, बुकिंग वूमेन हॉस्टल स्कीम, स्वयं सहायता समूह को कृषि ड्रोन, राशन दुकानों में महिलाओं की भागीदारी, महिला पीएसी बटालियन योजना, महिला शक्ति केंद्रीय योजना, महिलाओं की बंपर नौकरियां देने का काम करके महिलाओं का मान, सम्मान बढ़ा रहे हैं।प्रधानमंत्री के द्वारा नित्य प्रतिदिन भारत देश को विश्व में विश्व गुरु बनाने के लिए कठिन परिश्रम करके ऊंचाई तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।अब हम सभी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को जरूरत है कि आगामी चुनाव में एकजुट होकर पुनः देश के राजगद्दी पर बैठने का काम करने का।इस मौके पर श्रवण गोंड, दिलीप पांडेय, सुरेंद्र अग्रहरि, नंदलाल गोड़, ग्राम प्रधान तारा देवी, सुनील श्रीवास्तव, रूपा गुप्ता, सीमा देवी, प्रतिमा देवी, मालती देवी, निर्मला देवी, संजू शाह देवी, शशि कला देवी, मनीषा देवी, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, देव कुमार, रफीउल्लाह खान, इमाम अली, मनीष मद्धेशिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।