बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। थाना क्षेत्र के बभनी मोड़ पर मंगलवार सायं और महुअरिया मोड़ पर बुधवार को आपात सेवा 112 की विभिन्न जनोपयोगी सेवाओं के प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम एल०ई०डी वीडियो वैन द्वारा किया गया।यह कार्यक्रम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है।इस वीडियो वैन जागरूकता अभियान द्वारा ग्रामीणो को 112 नम्बर के बारे बताया गया कि पुलिस की मदद चाहिए हो या फिर एंबुलेंस या अग्निशमन सेवा, किसी भी इमरजेंसी के लिए आप अलग-अलग नंबर के बजाय डायल करें सिर्फ 112।इस नंबर पर आपको ऑन द स्पॉट इमरजेंसी सेवा मिलेगी।लोगों को कभी न कभी इमरजेंसी नंबर की जरूरत पड़ सकती है. इमरजेंसी नंबर के बारे में सभी को ज्ञान होना जरूरी है।घर परिवार में भी बड़े लोगों को बच्चों को इस विषय में जरूर जागरूक होना चाहिए और घर पर इमरजेंसी नंबर की सूची जरूर लगानी चाहिए।आपात स्थिति किसी भी वक्त या किसी भी समय आ सकती है. इस स्थिति में इमरजेंसी नंबर को याद रखना मुश्किल होता है।पहले इमरजेंसी सेवाओं के लिए कई नंबर मौजूद थे, अगर आपको एंबुलेंस की सेवा चाहिए तो उसके लिए अलग नंबर था।वहीं अगर पुलिस या फायर से जुड़ी कोई सेवा चाहिए तो उसके लिए अलग-अलग नंबर बनाए गए थे।अलग-अलग नंबर होने की वजह से कई बार लोग इन्हें याद नहीं रख पाते या कई बार दूसरे नंबर पर मदद के लिए गुहार लगाते रहते थे।इसके चलते उन्हें कई बार अपनी जान तक गंवानी पड़ती थी।इस कारण से सही समय पर इमरजेंसी सेवा व्यक्ति को नहीं मिल पाती थी और व्यक्ति उसकी जान चली जाती थी।इसी लिए इमरजेंसी सेवा का एक नम्बर 112 बनाया गया है।वैन के आपरेटर रफीक ने लोगों बताया कि आपातकालीन स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने के लिए आप लोग सिर्फ तीन डिजिट यानी 112 डायल करके किसी भी इमरजेंसी सुविधा का लाभ ले सकते हैं।यह नंबर अपने राज्य में चौबीस घण्टे उपलब्ध है।112 नंबर डायल करके लोग फायर ब्रिगेड, पुलिस, मेडिकल अन्य आदि की सुविधा ऑन द स्पॉट ले सकते हैं।