घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। घोरावल शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मझिगवां मिश्र में मंगलवार में संदिग्ध लिक्विड पदार्थ मिला थर्मस का पानी पीने से कक्षा चार और पांच की 7 छात्राएं बीमार हो गई।सभी छात्राओं को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।घोरावल कोतवाली क्षेत्र के मुसहा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मझिगवां मिश्र में पढ़ने वाली इच्छा, सुप्रिया, नंदिनी, गुड़िया सभी कक्षा 5 और प्रेमलता, रागिनी, नेहा सभी कक्षा 4 को मंगलवार दोपहर बाद घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।बताया गया कि कक्षा 3 की एक छात्रा मंगलवार को अपने स्कूली बैग में घर से सीसी में भरी हुई कोई द्रव पदार्थ/दवा लेकर आई थी, जो गलती से उसके पानी के थर्मास में गिर गया। मंगलवार दोपहर बाद मिड डे मील खाने के बाद उस बोतल में से सात छात्राओं ने पानी किया।जिसके बाद सभी छात्राओं को सर दर्द, उल्टी, चक्कर, पेट दर्द जैसी शिकायतें होने लगी।छात्राओं की तबीयत बिगड़ी तो विद्यालय में ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी।विद्यालय की प्रभारी सभी बीमार छात्राओं को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां छात्राओं को भर्ती कर सभी का उपचार किया गया।डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।उधर घटना की जानकारी होते ही कई शिक्षक, गांव के लोग और छात्राओं के अभिभावक घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।इस संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या साधना सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद मिड डे मील खाने के बाद एक बच्ची के थरमस से पानी पीने के बाद 7 छात्राओं की उनकी तबीयत खराब हो गई।सभी को घोरावल सीएससी में भर्ती कराया गया है।