ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के विश्व विद्यालय रोवर्स रेंजर्स समागम जगतपुर पीजी कालेज वाराणसी में रोवर्स संवर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र उपविजेता बना।वहीं रेंजर्स संवर्ग में भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र तृतीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय पीजी कालेज ओबरा सोनभद्र, बड़ौत बागपत में होने वाले प्रादेशिक समागम में प्रतिभाग करेगी।जनपद सोनभद्र की ओर ओबरा महाविद्यालय व दुद्धी महाविद्यालय की रोवर्स रेंजर्स टीम से डॉ राजेश प्रसाद रोवर्स प्रभारी ओबरा, डॉ वैशाली शुक्ला रेंजर्स प्रभारी ओबरा, डॉ मिथिलेश गौतम रोवर्स प्रभारी दुद्धी, डॉ गीता रेंजर्स प्रभारी दुद्धी, सैयद अनवर हुसैन जिला प्रशिक्षण आयुक्त, सुनील कुमार सिंह जिला संगठन आयुक्त, शुभम कुमार सोनी अध्यक्ष युवा समिति, किरन सिंह जिला ट्रेंनिग काउंसलर गाइड, संतोष सिंह दुद्धी, कुन्दन कुमार ओबरा प्रतिभाग किया।ओबरा रोवर्स टीम को प्रादेशिक समागम में प्रतिभाग करने के लिए चयनित होने पर ओबरा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ प्रबोध कुमार सिंह जिला मुख्यायुक्त, सत्यनारायण कन्नौजिया जिला आयुक्त स्काउट, डॉ आरती सिंह जिला आयुक्त गाइड, धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला सचिव, अब्दुल कयूम अहमद जिला कोषाध्यक्ष ने बधाई दी।जनपद सोनभद्र से तीन टीमों ने विश्व विधालय समागम में प्रतिभाग किया था।