बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। नधिरा और बीजपुर सबस्टेशन से सम्बद्ध हजारों बिजली उपभोक्ताओं को जर्जर उपकरण के कारण संकट झेलना पड़ रहा है।विभाग द्वारा लगाए गए घटिया किस्म के उपकरण हल्की बारिश धूप हवा ठंड तथा बदले मौसम को नही झेल पा रहे है जिसके कारण आयेदिन फाल्ट से गाँवो की बिजली आपूर्ति बंद पड़ी रहती है।अभी चार दिन पहले 36 घण्टा बिजली गायब थी किसी तरह 33 केवीए में आया फाल्ट ठीक हुआ और आपूर्ति बहाल हुई कि शनिवार आधी रात को फिर से लाइन फाल्ट में चली गयी जिसके कारण फिर सैकड़ो गाँवो में अंधेरा पसर गया।बताया जाता है कि पिछले कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जर्जर उपकरण बदलने के लिए यूपीपीसीएल सोनभद्र को करोड़ो रुपए की सौगात दी थी लेकिन वह बजट कहाँ गया किसी को पता नही है और जर्जर की समस्या जैसे के तैसे पड़ी है।विभागीय कर्मियों की माने तो स्टोर में या सबस्टेशन पर पोल तार और जरूरी उपकरण का अभाव है।कहीं भी पोल तार टूटने पर दूसरे गाँव मे गाड़े गए पोल को रात में उखाड़ कर लाया जाता है तब कहीं जाकर एक दो दिन बाद गाँवो में बिजली आपूर्ति बहाल हो पाती है।आलम यह है कि मानक के विपरीत पोल से पोल की दूरी नही रह गयी है।लटकते झूलते तार से बिजली आपूर्ति किसी तरह लाइनमैन काम चला रहे हैं जो हादसे को चौबीस घण्टे दावत दे रहा है।बताया गया कि बकरिहवा फीडर के लीलाडेवा गाँव मे जर्जर उपकरण के कारण शनिवार आधीरात आग लग गयी जिसके कारण बकरिहवा फीडर की आपूर्ति 16 घण्टा से बंद पड़ी है।समस्या समाधान के लिए जेई नधिरा लोकनाथ से बात किया गया तो उन्होंने बताया तीनो फीडर फाल्ट में है, इधर 33 केवीए भी बन्द है।पेड़ की छटाई करानी है इस लिए ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति बंद है।एसडीओ राहुल सुंदरम पत्रकारों का फोन उठाने से परहेज करते हैं जिसके कारण बिजली कब तक आएगी पता नही चल पाया।