घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। बीते माह 52 गौ वंशों की तस्करी करते छह आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया था।उस मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग की जा रही थी।ख़िरीहटा के रास्ते जंगल मे वाहन चेकिंग की गई जिसमें 52 पशु पाए गए थे।वाहनों में रख कर पशुओं को ले जाया जा रहा था।कार्यवाही करते हुए गोवध निवारण अधिनियम के तहत कोतवाली में 23 फरवरी को मामला पंजीकृत किया गया था।आरोपितों से कड़ी पूछताछ की गई तो बताया गया कि वे पशु तस्करी के लिए पशुओं को ले जा रहे थे।इस मामले मे उस दिन से फरार चल रहा हीरा यादव निवासी सोतिल को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, उभ्भा चौकी इंचार्ज नवनीत चौरसिया ने मय फोर्स गुरेठ मोड़ से शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर घोरावल कमलेश पाल, चौकी इंचार्ज उभ्भा नवनीत चौरसिया व उनके हमराही हेड कांस्टेबल शेर बहादुर यादव तथा इंद्रेश यादव रहे।