रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। रेणुकूट से मुंबई के लिए चले दो ट्रक एल्युमिनियम गायब होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पिपरी थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूरत गुड्स ट्रांसपोर्ट व न्यू मलिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लदी दो गाड़ियां 20 फरवरी को हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जे एस डब्लू स्टील लिमिटेड डॉल्बी रायगढ़ महाराष्ट्र के लिए चली थी।एक वाहन पर 28893 किलोग्राम एल्युमिनियम का इंगट लदा हुआ था जिसकी कीमत 73 लाख 92 हजार 574 रुपये है।वहीं दूसरे ट्रक पर 33910 किलो एल्युमिनियम लदा है जिसकी कीमत 86 लाख 76 हजार 232 रुपए 27 पैसे हैं।दोनों वाहनों के मालिक इमरान ए काजी पुत्र अयूब भाई काजी निवासी जंगलेश्वर मफतिया पारा राजकोट का रहने वाला है।एक वाहन का चालक राकेश कमलिया पुत्र कल्लू कमलिया पता झनुवां गुजरात तथा दूसरे वाहन का चालक भूपति भाई लखबीर पुत्र प्रवीण भाई जी पता जिनपारा वर्कानेर, राजकोट गुजरात का रहने वाला है।यह दोनों गाड़ी ब्रोकर यूपी गुजरात यूपी रोड करियर जम्मू पूरा जकात नाका मकरपुरा के अनिल भाई से ट्रक किराए पर ली गई थी।इन दोनों गाड़ियों से 25 फरवरी 2024 तक संपर्क रहा उसके बाद सारे मोबाइल बंद हो गए।मुकदमे में लिखा गया कि मोटर मालिक और ट्रक ड्राइवर द्वारा मिलकर पूरा माल गायब कर दिया गया है।तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 407 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।