ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए हुए प्रदेशव्यापी शिलान्यास कार्यक्रम के तहत ओबरा नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र में 74 लाख रुपये से ज्यादा लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअली तौर पर विकास कार्यों का शिलान्यास किया।इस दौरान नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ भी मौजूद रहे।नगर विकास मंत्री ने वार्ड 18 में 34.14 लाख की लागत से सीसी सड़क मार्ग, वार्ड 15 में 13.56 लाख में सीसी सड़क, वार्ड 14 में 7.07 लाख की लागत से नाली और सीसी मार्ग के निर्माण एवं 19.36 लाख की लागत से उच्च प्राथमिक विद्यालय बिल्ली के कायाकल्प कार्यों का शिलान्यास किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना देश के अन्य सभी राज्यों के लिए एक मॉडल के तौर पर देखी जा रही है।यह योजना नगर निकायों के विस्तारित क्षेत्र के अपेक्षित विकास को तेज गति दे रही है।जिसके कारण विस्तारित क्षेत्र की बुनियादी हालत में व्यापक सुधार हो रहा है।इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी एवं ईओ लल्लन राम यादव ने कहा कि सभी कार्यों को जल्द शुरू कराया जाएगा।कहा कि सरकार की मंशा के तहत विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए ओबरा नगर पंचायत कटिबद्ध है।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार, सभासद रीना चंद्रवंशी, राहुल श्रीवास्तव, राजू साहनी, विपुल शुक्ल, राजेश पासवान, सभासद प्रतिनिधि विकास सिंह, अनुज वर्मा, गिरिजा शंकर सहित पंचायत कर्मी मौजूद रहे।