ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। सोनभद्र क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर 23 सोनभद्र क्रिकेट लीग का फाइनल मैच डीएससीए येल्लो व डीएससीए रेड के बीच डा० भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा में खेला गया।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अधिशासी अभियंता संजय महतो, रमेश सिंह यादव, जितेंद्र श्रीवस्तवा, शिशिर शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल प्रारंभ कराया।आज के मैच में डीएससीए येल्लो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों के मैच में 6 विकेट खोकर 201 रन बनाए। जिसमे सर्वाधिक रोहित ने 47 व अर्पित ने 20 रन बनाए। डीएससीए रेड की ओर से गेंदबाजी में आनंद ने 4 विकेट लिए।जवाब में उतरी डीएससीए रेड की टीम 27.3 ओवरों ने मात्र 136 रन ही बना सकी।जिसमे सर्वाधिक सचिन ने 33 व अनुज ने 28 रन बनाए।डीएससीए येल्लो की ओर से गेंदबाजी में हर्षित व अखिलेश ने 2-2 विकेट लिए।इस प्रकार डीएससीए येल्लो ने फाइनल मुकाबला 65 रनो से जीत लिया।इस मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित तथा बेस्ट बैट्समैन अर्पित गिरी व बेस्ट बॉलर आनन्द रहे।मैच में अंपायर जिसान व अमृत तथा स्कोरर शौरायंश रहे।इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्य विवेक मेल्होत्रा, अमरजीत मित्रा, सब्बीर, जैनुल, हिमांशु कुशवाहा आदि मौजूद रहे।