चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। गुरुवार को विकास खण्ड सभागार में ब्लाक प्रमुख श्रीमती लीला देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई।सर्वप्रथम खंड विकास अधिकारी शुभम बरनवाल ने उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के बिच आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किए तत्पश्चात बैठक में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा हुई जिसमें आवास, मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, बोरिंग, शौचालय व राज्य वित्त पंचम वित्त योजना किसान सम्मान निधि आदि पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर प्रस्ताव भी दिये जिसपर ब्लाक प्रमुख लीला देवी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे इसमें कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।इस मौके पर संजीव तिवारी, गुड्डू सिंह, चंद्र भानु भारती, धर्मेंद्र कुमार, सरोज कुमार, लालता प्रसाद, सुनीता देवी, शिवकुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।