बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के गोहड़ा व म्योरपुर ब्लाक के देवहार पूर्वी गांव के ग्रामीणों की सैकड़ों बीघा भूमि को रिटायर्ड वन रक्षक ने अपने नाम करने का आरोप लगाया है।अब वह भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।विकास खण्ड बभनी के गोहडा गांव व म्योरपुर ब्लाक के देवहार पूर्वी गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर रिटायर्ड वन कर्मी पर सैकड़ों बीघा जमीन नाम कराने का आरोप लगाया है।इसको लेकर ग्रामीणों ने वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद से मुलाकात की और पीड़ा सुनाई।ग्रामीणों का आरोप है कि रिटायर्ड वन कर्मी ने जोतकोड और घर बने भूमि को अपने नाम करा लिया।इस बात का पता ग्रामीणों को कुछ दिन पहले लगा जब वह ग्रामीणों की भूमि जोत कोड से रोकने लगा। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,व उपजिलाधिकारी से मिलकर की है और न्याय की मांग की है।देवहार पूर्वी के ग्रामीण जिन्दलाल, प्रेमलाल, महेशर, सोमारू, जगन, राजन, शनिचरी व गोंहडा के ग्रामीण व देवहार पूर्वी गांव के ग्रामीण, जय शंकर, मरजीत, राधेश्याम, हरि प्रसाद, गोविन्द लाल, राधेश्याम, शुभलाल, रमेश, फुलसया, मोतीलाल, बालचंद, बसंतलाल, रामकेश्वर, रामसुंदर ने भूमि की निष्पक्ष जांच की मांग की है।