म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। क्षेत्र के लिलासीकला गांव में राजाचंडोल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण में आयोजित 39 वीं अंतरराज्यीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रविवार की देर शाम समापन हो गया।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन आर्यावर्त बैंक शाखा लिलासी के प्रबंधक कमल कुमार पातर ने किया।दो दिवसीय प्रतियोगिता में आठ शहरी टीमों ने प्रतिभाग किया।नगरीय टीमों में रायपुर साई हास्टल छत्तीसगढ़, गाजीपुर, प्रयागराज देव एकेडमी, आजमगढ़, गोरखपुर समेत कई टीम प्रतिभाग की।ग्रामीण टीमों में कोहरथा की टीम ने मूर्ता को क्रमशः 25-18 व 25-23 ग्रामीण विजेता का खिताब जीत लिया।शहरी टीमों का फाइनल मुकाबला रविवार रात्रि नौ बजे तक खेला गया।प्रयागराज को लगातार दो सेटो में 25-22, 25-23 से हराकर आजमगढ़ की टीम चैंपियन बनी।विजेता टीम को पंद्रह हजार रुपए नगद समेत ट्रॉफी और खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया।उप विजेता टीम प्रयागराज को ग्यारह हजार रूपये ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिया गया।टूर्नामेंट के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए आजमगढ़ के समीर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़, प्रकाश पाली क्लीनिक के डाक्टर एचपी सिंह, कृष्णमुरारी गुप्ता उपस्थित थे।पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल बहुत ही जरूरी है।कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर लखन राम जंगली ने प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ीयो एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर आनंद जी, चंद्रप्रकाश, रामकुमार, अशोक कुमार शर्मा, कमलेश पाण्डेय, डा.लवकुश प्रजापति, जयंत प्रसाद , रविकांत गुप्ता, रामनरेश जायसवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।