चोपन (मनोज चौबे)
– सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के मूल मंत्र पर चलते हुए हो रहा विकास
चोपन। स्थानीय नगर पंचायत के प्रीतनगर में लगने वाले 30 हजार लीटर क्षमता की मिनी पानी टंकी हेतु भूमिपूजन सोमवार को चेयरमैन उस्मान अली ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पानी की टंकी यहां के लोगों के लिए वरदान है।यह सुविधा यहां के लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए प्रदान की गई है।नगर के लोगों को हर हाल में साफ पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है।अभी तो शुरूआत है।नगर पंचायत चोपन विकास की नई कहानी गढ़ेगा।इस योजना के शुरुआत से प्रीतनगर के गडहीडीह इलाके को पानी की किल्लत से निजात मिलेगी। आगे कहा की पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।विकास योजनाएं गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए, जिसके लिए सभी की सहभागिता ज़रूरी है।इस दौरान अधिशाषी अधिकारी देवहूति पाण्डेय ने बताया कि इस पानी टंकी के निर्माण से प्रीतनगर के गडहीडीह के हिस्से में पानी की समस्या समाप्त हो जायेगी।जिससे लोगो को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।जल्द ही टंकी का निर्माण कराकर पेयजल की आपूर्ति कराई जाएगी जिससे लोगो को पानी मिलने लगेगा।इसके लिए हम लोग सतत प्रयत्नशील हैं। मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा की सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से निश्चित ही लोगो को लाभ मिलेगा। भाजपा सरकार गांव के साथ साथ नगरों में भी शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हैं।स्थानीय लोगो ने मिनी पानी टंकी निर्माण का कार्य शुरू होने पर खुशी व्यक्त किया है।इस मौके पर निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद, जीतू सिंह, रामपरीखा विश्वकर्मा, दिव्यविकाश सिंह, लिपिक अंकित पांडेय, कुशल सिंह, गणेश गौड़, फूलचंद चौधरी, सत्यप्रकाश तिवारी, सुखंभर गौड़, राजेंद्र अग्रहरी, अनीश अहमद, राधारमण पांडेय, नीरज जायसवाल, बप्पी भाई, धनंजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, विवेक यादव, मंसूर आलम, बबलू, जसवंत सिंह, रोबिन सिंह, निशांत सिंघल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।