म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लौबन्द गांव में शनिवार की भोर में पति द्वारा कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के सिर पर दो वार किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, गंभीरावस्था में महिला को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की जानकारी पर पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि लौबंद गांव निवासी देवंती देवी (37 वर्ष) की उसके पति ने ही कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।शनिवार को भोर में लगभग 3 बजे हुई इस घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से गम्भीर रूप से घायल महिला को म्योरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जिला अस्पताल लेकर गए पर घायल महिला को वहां से भी चिकित्सको ने रेफर किया।ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।पति द्वारा किए गए इस जघन्य वारदात की सूचना पर पुलिस आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओ में चालान कर दिया गया है।घटना की जानकारी के बाद रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह घटनास्थल पर पहुंच तमाम आवश्यक जानकारी जुटाई।मृतका के बड़े पुत्र मोहर सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर में लगभग 3 बजे उसके पिता द्वारा मां को पीटा जा रहा था, कक्षा 7 में पढ़ने वाले मोहर सिंह ने चिल्ला कर अपनी बहन सुनीता को बुलाया तब तक राजेंद्र पत्नी पर कुल्हाड़ी से दो बार वार कर चुका था, तीसरा वार करने के पहले ही भाई व बहन ने अपने पिता से कुल्हाड़ी छीन ली और इसकी सूचना तत्काल बगल में ही रहने वाले अपने चाचा महेंद्र को दी।महेंद्र ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और गंभीर रूप से घायल अपनी भाभी को म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।जिला अस्पताल जाने के बाद उसे ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।