विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। श्री राजा बरियार शाह मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर रविवार को महुली खेल मैदान में एक बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार कनौजिया पूर्व ग्राम प्रधान महुली ने किया।बैठक में फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई।साथ ही कमेटी का गठन किया गया जिसमें मोहम्मद रमीज आलम को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि अरविंद जायसवाल ग्राम प्रधान महुली को उपाध्यक्ष, कमलेश विश्वकर्मा को सचिव, सोनू कुमार को उपसचिव, अमित कुमार कनौजिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया।संजीव कुमार जौहरी को मुख्य संरक्षक, डॉक्टर विनय कुमार श्रीवास्तव, जुबेर आलम, बुंदेल चौबे, कन्हैया लाल जायसवाल, भुल्लू राम कनौजिया को संरक्षक मंडल में रखा गया।वहीं नंदलाल गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार भारती, उदय शर्मा, राज कपूर कनौजिया, श्याम बिहारी कनौजिया, मुर्शीद आलम, वीरेंद्र चौधरी को प्रबंधकमेटी में रखा गया।अमानुल्लाह व मनोज कुमार को मेस इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई।वहीं दिलीप कुमार कनौजिया, कलामुद्दीन सिद्दीकी, राकेश कुमार कनौजिया, विवेक कुमार, कामेश्वर प्रसाद (सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर), मनोज कुमार लेखपाल को खेल समिति में रखा गया।वहीं 11 सदस्यों की कार्यकारिणी भी बनाया गया।बैठक में प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 17 मार्च को शुभारंभ का निर्णय हुआ।इसमें तीन से चार राज्यों की टीम प्रतिभाग करने की उम्मीद जतायी जा रही हैं।इस मौके पर कई गांव के प्रतिनिधि सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।