विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। दुद्धी विकास खंड के पोलावा ग्राम पंचायत अंतर्गत बीते सप्ताह हुई हल्की बारिश में घर गिर जाने के कारण आज पिछले एक सप्ताह से पीड़ित परिवार दूसरे के घर में शरण लिए हुए है।मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह हुई हल्की बरसात के दौरान बीते 17 फरवरी को पोलावा ग्राम पंचायत के जमरूदिन का कच्चे खपरैल का घर भरभराकर गिर गया।संयोग अच्छा था कि घर गिरने के दौरान उस वक्त मौके पर कोई भी सदस्य घर में नहीं था वर्ना किसी बड़ी अनहोनी होने से इंकार नहीं किया जा सकता।बताया जा रहा है कि पीड़ित के पास अब रहने के लिए कोई भी घर नहीं है जिसके कारण अपने पड़ोसी के अधूरे मकान में प्लास्टिक डालकर किसी तरह से समय काट रहे हैं और आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर पुनः बरसात ज्यादा हुई तो पीड़ित यहां भी रहने की स्थित में नहीं होगा।फिर या तो खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करेगा या फिर दर दर भटकने को मजबूर होगा।इस विकट स्थिति को देखते हुए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र कुमार अग्रहरी ने तहसील व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल मुख्यमंत्री आवास पीड़ित पक्ष को दिलाने की मांग की हैं।