बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बोर्ड की परीक्षा हेतु बनाये गए तीन परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई।गुरुवार की सुबह प्रथम पाली में दसवीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा में तीनों परीक्षा केंद्र पर कुल 92 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कालेज जरहां के केंद्र व्यवस्थापक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल पंजीकृत 237 में 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।डा. अम्बेडकर इंटरमीडिएट कालेज राजमिलान के केंद्र व्यवस्थापक कृपाशंकर सिंह के अनुसार कुल पंजीकृत-176 में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।वहीं शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कालेज बखरिहवां के केंद्र व्यवस्थापक विनोद शुक्ला ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल पंजीकृत-472 छात्रों में 53 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट हिंदी विषय की परीक्षा में प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहा कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 124 में 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।डा.अंबेडकर इंटर कॉलेज राजमिलान में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 250 उपस्थित 15 अनुपस्थित रहे वहीं
शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां में पंजीकृत 395 में 32 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की गहन चेकिंग करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।सीसीटीवी की निगरानी में सभी परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की भी तैनाती की गई है।तीनो परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की चाक चौबंद व्यवस्था मौजूद रही।परीक्षाकेंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी को फटकने नही दिया गया।