ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के सभासदों ने बुधवार को एसडीएम ओबरा पी एल मौर्य तथा क्षेत्राधिकारी डॉ चारु द्विवेदी को ज्ञापन पत्र सौपा।इस दौरान सभासदों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 6, 4 और 9 में प्रतिदिन सैकड़ो हैवी वाहनों का आवागमन गंभीर समस्या बनी हुई है।ओवर लोड हैवी वाहनों के परिवहन से वार्ड की समस्त सड़के क्षतिग्रस्त होकर नाले के रूप में तब्दील हो चुकी है।इसके चलते वार्ड में रह रहे रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही रात्रि में लोग अक्सर क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों पर गिरकर घायल भी हो रहे हैं।वही स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के साथ जान का खतरा बना रहता है।रात्रि में हैवी वाहन कॉलोनी की विभिन्न सड़कों से होकर गुजर रहे हैं।इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।मांग किया कि हैवी वाहनों पर जा रहे ओवर लोड सामान की जांच कराई जाए तथा उक्त वाहनों का एक रास्ता निर्धारित कराया जाए।अन्यथा की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना के लिए स्थानीय प्रशासन जिम्मेवार होगा।ज्ञापन सौंपने में वार्ड 6 की सभासद मधु देवी शुक्ला के प्रतिनिधि विपुल शुक्ला प्रदेश सह मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वार्ड 9 के सभासद राकेश पासवान, वार्ड 4 के सभासद संजय कनौजिया, सभासद अमित गुप्ता, दशरथ शुक्ला, राकेश चंद्रवंशी, राहुल श्रीवास्तव, राजू सहनी, अजीत कनौजिया, राकेश मिश्रा आदि शामिल रहे।