बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही है।प्रथम पाली में सुबह 8:30 बजे से दसवीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा होनी है जिसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जोर जोर से तैयारी की जा रही है।बीजपुर थाना क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें डा.अंबेडकर इंटर मीडिएट कॉलेज राजमिलान, प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहा और शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां, तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।प्रभावती सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज जरहां के केंद्र व्यवस्थापक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि कल प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी विषय की परीक्षा में 237 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्र पर डॉक्टर हेमंत सिंह स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट व इंद्रेश कुमार सिंह को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में तैनात किया गया है।परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी।वहीं डॉ अंबेडकर इंटरमीडिएट कॉलेज राजमिलान के केंद्र व्यवस्थापक कृपाशंकर सिंह ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर हाई स्कूल हिंदी विषय की प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 176 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।केंद्र पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अजीत कुमार तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के रूप में केशव प्रसाद को तैनात किया गया है।परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।शिवम संकल्प इंटरमीडिएट कॉलेज बखरिहवां के केंद्र व्यवस्थापक विनोद शुक्ला ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की परीक्षा में दसवीं कक्षा के कुल 472 परीक्षार्थी हिंदी विषय की परीक्षा देंगें।केंद्र पर स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट सुधाकर राम तथा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक सुंदरलाल को नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिली है।परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।