म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय विकास खंड परिसर में सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत द्वितीय चरण के रोजगार मेले का आयोजन किया गया।मेले में बड़ी संख्या विभिन्न गांवों से आए युवक और युवतियों ने प्रतिभाग किया।मेले के दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों के लोग मौजूद रहे।पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत कौशल विकास मिशन द्वारा म्योरपुर विकास खण्ड परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।रोजगार मेले में 14 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।इस मौके पर 267 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।जिनमें से कम्पनियों द्वारा 132 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयनित किया गया।चयनित किये गये अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड तथा खण्ड विकास अधिकारी हेमंत सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं।इसी के तहत बेरोजगारियों को ब्लॉक स्तर पर जाकर रोजगार दिया जा रहा है।जिससे युवा रोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक दशा सुधार रहे हैं।इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा भी प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राबर्ट्सगंज यजुवेन्द्रनाथ, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, जिला कौशल प्रबन्धक निशांत ओझा एवं मनीष कुमार तथा सेवायोजन विभाग से जितेन्द्र श्रीवास्तव प्रशिक्षण प्रदाता मुन्ना यादव, दीपक तथा मनोहर उपस्थित रहे।