घोरावल (विजय अग्रहरि)
घोरावल। सोमवार को लखनऊ में आयोजित चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के क्रम में घोरावल ब्लॉक मुख्यालय खरूआंव के परिसर में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पंचायत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लखनऊ में चल रहे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा।मुख्य अतिथि के विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे पूरे प्रदेश में 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा, जो यूपी को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक अहम पड़ाव होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख दीपक पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चहुमुंखी विकास कर रहा है।रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो रहे हैं।वहीं कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के जरिए देश व समाज के कमजोर वर्गों को विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं।इन निवेश परियोजनाओं का लाभ सोनभद्र को भी मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख दीपक पटेल ने किया।इस अवसर पर बीडीओ गुरूशरण श्रीवास्तव, भाजपा जिला महामंत्री अमरनाथ पटेल, जिला मंत्री कैलाश सिंह, मंडल अध्यक्ष सुभाष पटेल, सुनील चौबे, ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह पटेल, दिलीप मौर्या इत्यादि रहे।