बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। रेणुकूट बीजपुर सड़क मार्ग के उत्तर पटरी पर जमीन कब्जा करने से नाराज एक ब्यक्ति ने शुक्रवार शाम पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की।हंगामा मचने पर काफी लोगों की मौके पर भीड़ तमाशबीन बन गयी।थाना के सामने हंगामा होता देख पुलिस भी बाहर निकली तो माजरा देख भौचक रह गयी।तत्काल एसआई श्रवण यादव और मुंशी अमित तिवारी ने ततपरता दिखाते हुए युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया और थाने में ले गयी। इस दौरान पुलिस स्टेशन से चंद कदम दूरी पर जमीन कब्जा कर रहे बाजार के दो युवक मौका देख रफ्फूचक्कर हो गए।बाद में पुलिस के हसतक्षेप के बाद तीन लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बैठाया गया।गौरतलब हो कि इस समय थाने के सामने जमीन खरीद बिक्री और निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।इसी जमीन में जमुना नाम के एक स्थानीय ब्यक्ति का कहना है कि यह जमीन हमारे बाप दादा की है।लोग सम्बन्धितों से मिली भगत कर जबरी कब्जा करा रहे हैं।बहरहाल बीजपुर में आयेदिन जमीनी विवाद कोई नया नही है।जमीनी मामले में यहाँ चार पाँच नामजद चेहरे पुलिस और आम आवाम की नाक में दम किये है।मामला राजस्व का होने के कारण पुलिस ठोस कार्रवाई से हाथ पीछे खींच लेती है।जबकि जमीनी विवाद में थाना क्षेत्र के बिभिन्न गाँवो में कई हत्याएं हो चुकी है बावजूद प्रशासन मूक बना हुआ है।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने कहा कुछ नही है, वह सनकी था इसलिए ऐसा किया।