म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– बीएचयू के चिकित्सको ने शिविर लगाकर 40 मरीजों को लिखी दवाएं
– प्रदूषण की समस्या से बढ़ रहे है मरीज,सावधानी की जरूरत
म्योरपुर। ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम में बुधवार को आयुर्वेदिक संकाय बीएचयू के चिकित्सको और प्रशिक्षु चिकित्सको की 14 सदस्यीय टीम ने प्रो आनंद चौधरी के नेतृत्व में फ्लोरोसिस समेत अन्य बीमारियो से जूझ रहे मरीजों का अध्ययन कर समस्या जानी और 40 मरीजों को दवाएं लिखी।पहले से दी जा रही आयुर्वेदिक दवाओं का असर की पड़ताल की और सुझाव दिया की दवा, शुद्ध पानी और शुद्ध हरी साग सब्जी के नियमित सेवन से फ्लोराइड से होने वाली फ्लोरोसिस के मरीजों को राहत मिल सकती है।प्रो चौधरी ने बताया कि दूध,दही का नियमित सेवन भी लाभ प्रद होगा।अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान दिल्ली में रहते हुए प्रो आनंद ने सिंगरौली क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या से उपजी बीमारियो का अध्ययन कर चुके है।पीड़ितो और ग्रामीणों ने टीम को बताया कि मरकरी, आर्सेनिक लेड फ्लोराइड आदि भरी।तत्वों के शरीर में प्रवेश के कारण हाथों में कम्पन, तालुए में जलन, पागल पन, बाझपन, नियमित माहवारी में गड़बड़ी और किडनी की समस्या, कैंसर जैसे गंभीर बीमारियो से क्षेत्र जूझ रहा है।जिसका भारत सरकार अध्ययन कराए और लोगो को राहत पहुंचाए।चिकित्सको की टीम ने खादी ग्राम उधोग और प्रेरणा स्थल भी पहुंचा और आश्रम द्वारा किए जा रहे जल, सरंक्षण, रोजगार, महिला सशक्तिकरण पर्यावरण सरंक्षण और प्रदूषण की समस्या से शुभा प्रेम और विमल सिंह,डा विभा ने अवगत कराया।मौके पर डा गुरु प्रसाद, डा रोहित शर्मा, डा उमेश गुप्ता, डा वैशाली, डा गायत्री, डा रुचि शर्मा, डा प्रदीप, डा कनिका आदि शामिल रहे।