विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। स्थानीय क्षेत्र के सलैयाडिह ग्राम पंचायत में स्थित कल्याण मंडप में बुधवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्म दिवस व बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया गया।जिसमें तीन बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराए गए।साथ ही साथ क्षेत्र के विद्यालयों में मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर छात्र व छात्राओं के द्वारा पूजन अर्चन भी किया गया।अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर कल्याण मंडप में पंच कुंडी यज्ञ में सैकड़ो परिजनों ने लोकमंगल एवं युग निर्माण योजना के सफलता के लिए गायत्री महामंत्र से आहुति डाली।इस गायत्री महायज्ञ में तीन पारियों में यज्ञ चलता रहा।एक पाली में लगभग 45 लोगों ने भाग लिया।संपूर्ण कार्यक्रम में वैदिक मंत्र का उच्चारण शिवकुमार व विनय कुमार के द्वारा कराया जाता रहा।पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के पश्चात परिजनों के द्वारा कुमारी स्वर, कुमारी सान्वि, सूर्यांश कुमार का अनपरासन संस्कार भी कराए गए, तत्पश्चात गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा महाप्रसाद के रूप में विशाल भंडारे में आए हुए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हुलास राम यादव, उमेश जायसवाल, राजेश केसरी, ओम प्रकाश यादव, डॉक्टर रूप नारायण, संतोष कुमार, रामदास कुशवाहा, प्रेमचंद कुशवाहा, प्रेमचंद गुप्ता, उदय लाल, पन्नालाल सहित दर्जनों परिजन सहयोग में लग रहे।