म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– तीन दिवसीय चेन्नई सम्मिट में शामिल प्रतिभागियों की हुई घर वापसी
– सम्मिट-9 महासम्मेलन में 19 राज्यों के 275 सामाजिक कार्यकर्ता व विशेषज्ञ रहे शामिल
म्योरपुर। ब्लॉक की गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम के सामुहिक विकास कार्यक्रम की ओर से कुल 24 प्रतिभागियों ने पिछले दिनों चेन्नई में आयोजित महासम्मेलन में प्रतिभाग किया।वापस लौटे लोगों ने बताया कि महासम्मेलन में अहिरबुडवा के ग्राम प्रधान सत्यनारायण को केरल समृध्दि यात्रा के बाद अपने गांव में जंगल संरक्षण, स्वास्थ्य केन्द्र संचालन, खेल मैदान बनवाने व पंचायत के नियमित बैठक के लिए, खैराडीह स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र बरनवाल को वंचित समुदाय के बच्चों की उपस्थित बढा़ने व गुणवत्ता के विज्ञान किट तथा पुस्तकालय का सही उपयोग करने, पड़रच महिला समूह अनिता देवी को महिला समूह को रोजगार से जोड़ने, बाल विवाह रोकने के लिए, घघरी के कुंजल प्रसाद को अगरिया समुदाय को मुख्य धारा में जोड़ने, वार्ड सभा सक्रिय कर सामुदायिक भवन का मरम्मत करवाना, समिति बनाकर जंगल संरक्षण करने लिए सामाजिक बदलाव के हीरो के रूप में स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
ग्राम पंचायत सशक्तिकरण आओ खोजे अपनी सरकार व नशामुक्ति अभियान पर नुक्कड़ नाटक टीम की प्रस्तुति सम्मिट 9 (महासम्मेलन) का मुख्य आकर्षण रही।आश्रम के कलाकारों को सभी ने खूब सराहा टीम को भी बदलाव के हीरो के रूप में सम्मानित किया गया।सभी प्रतिभागियों ने महाबलीपुरम के ऐतिहासिक स्थल व हिन्द महासागर का भ्रमण किया।सम्मेलन में आश्रम कार्यक्षेत्र से प्रोग्राम कोआर्डिनेटर देवनाथ भाई, शिवनारायण भाई, सुरेश कुमार, अमरजीत वर्मा, रमेश भाई, रामवृक्ष, रामलोचन, जवाहर, देवरूप, रामलोचन, सविता देवी, अमृतलाल, शिवनारायण खरवार, अंजु, विनोद, लवकुश, ताराचंद्र, आदेश, सुरज आदि ने प्रतिभाग किया।